सकल व्यापारी संघ झाबुआ की आपातकाल मे भूमिका कोरोना को हराएंगे देश को जिताएंगे।

मानव सेवा ही माधव है कहावत को चरितार्थ करते हुवे कोरोना वायरस के गम्भीर संकट को देखते हुवे ,
लगातार 7 दिनों से सकल व्यापारी संघ झाबुआ ,,शहर,और गुजरात बार्डर पिटोल पर अपनी सक्रिय भूमिका सामाजिक संस्थाओं व नगर के दानदाताओं के सहयोग से निभा रहा है।


 अभी तक लगभग 38000 ग्रामीण जनो ने खिचडी पिटोल बार्डर पर ग्रहण की।


8500   भोजन पैकेट शहर के जरूरतमन्दों को  वितरित किये गए,,


गाय व मुक प्राणियों के लिए 2 क्विंटल चावल व रोटियाँ नगर के 25 स्थानों पर रखी जा रही है।
 आप सभी से निवेदन है कि, इस महायज्ञ में अपनी- अपनी आहुति प्रदान कर धर्म लाभ प्राप्त करे।
आज तक करीब 104 सामाजिक महानुभाव ने खादय सामग्री व नकद राशि देकर अपना योगदान दिया है।