झाबुआ भाजपा जिला अध्यक्ष आये मजबूरों की सहायता के लिए।

24 मार्च को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये पूरे देश मे जब रात्रि 12 बजे से लॉक डाउन को घोषणा हुई , गुजरात के मोरबी टाइल्स फैक्ट्री मैं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के काम करने वाले मजदूर भी फस गए ,क्योंकि बस , ट्रेन सब कुछ बंद हो गया तो 28  मजदूर परिवार के साथ पैदल ही घर के लिय निकल गये लगातार 03 दिन चल कर मध्यप्रदेश के  झाबुआ मैं रुके, भूखे बच्चे और महिलाओं सब कोई थक चुके थे, फिर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा को मजदूरों की समस्या के बारे मे पता चला तो उन्होंने तुरंत उनके पास पहुचकर भोजन व्यवस्था कराई एव मेडिकल चेकअप हेतु प्रशाशन को अवगत कराया जिसके बाद प्रशाशन ने सभी मजदूरों को झाबुआ में आइसोलेशन सेंटर भेजा। इस पुनीत कार्य मे जिलाध्यक्ष  के साथ झाबुआ वार्ड 6 के पार्षद अजय सोनी , नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक , सचिन वाणी, डॉ लोकेश दवे, के साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। समस्त मजदूरों द्वारा सकल व्यापारी संघ ,भाजपा पदाधिकारियों का आभार माना ।उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी व जिला कार्यालय मंत्री पंडित महेंद्र तिवारी द्वारा दी गई ।