इंदौर मे अबतक 694 एड्स के मरीज रजिस्टर्ड हुए।
इंदौर में साल 2019 के दौरान अब तक 694 एचआईवी संक्रमित मरीज पाए गए है। इन मरीजों में 443 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल है। जबकि एक ट्रांसजेंडर, 17 नाबालिग मेल और 1 नाबालिग महिला मरीज शामिल है। इंदौर में 2018 में 714, 2017 में 629, 2016 में 639 और 2015 में 672 एचआईवी संक्रमित मरीज पाए गए है।