झाबुआ-जहां पूरी संसार में आज के दिन एड्स जैसी बिमारी को रोकने के लिए पूरी कोशिशें की जा रही हैं वही हिंदुस्तान के मध्यप्रदेश मैं एक छोटा सा जिला झाबुआ ऐसा भी है जहां लगभग 675 लोग एचआईवी पीड़ित हैं। संक्रामक बीमारी एड्स के रोकथाम के प्रति जागरूकता के लिए प्रति साल 1 दिसंबर को दुनिया एड्स दिवस मनाया जाता है।चौकाने वाली बात यह भी है कि जिनको एड्स है उनमें से अधिकतर लोग दूसरे प्रदेश मे रोज़गार की तलाश मैं भी जा चुके है।
विश्व एड्स दिवस आज,झाबुआ मे ये है हालात।